Dharmanand Uniyal Government Degree College, Narendranagar (Tehri Garhwal), Uttarakhand.
News


स्नातक पाठ्यक्रमों में सत्र 2025-26 हेतु प्रवेश प्रारम्भ
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों में सत्र – 2025-26 हेतु प्रवेश प्रारम्भ हो गए हैं |
पंजीकरण तथा आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जून 2025 है |
पंजीकरण के लिए https://www.ukadmission.samarth.ac.in पर जाना होगा |
पहले चरण में मोबाईल न० तथा ईमेल का पंजीकरण होगा तथा 50 रू० पंजीयन शुल्क भुगतान करना होगा जो ऑनलाइन होगा |
ईमेल पर लॉगइन ID व पासवर्ड मिलने पर पोर्टल पुनः लॉग इन करना होगा और Apply in Colleges के द्वारा आवेदन करना होगा |
एक छात्र या छात्रा एक पंजीकरण द्वारा अधिकतम 10 पाठ्यक्रम या 10 अलग अलग संस्थानों में आवेदन कर सकता है |
आवेदन पूर्ण होने पर प्रिंट आउट निकाल कर रख लें | प्रवेश हेतु महाविद्यालय द्वारा आपको आपके पंजीकृत मोबाइल या ईमेल पर सूचित किया जाएगा |
वरीयता सूची हेतु महाविद्यालय की वेब साईट www.gdcnngr.in का अवलोकन किया जा सकता है |
धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्रनगर में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रमों की सूची:-
1) BSc- PCM
2) BSc- ZBC
3) B Commerce
4) Bachelor of Arts (BA)
5) BCA
6) BBA
7) Bachelor of Tourism Studies (BATM)
8) Bachelor of Journalism (BA(H)JMC)
समस्त पाठ्यक्रम न्युनतम शुल्क पर उपलब्ध है |

For Any Queary

01378-227031
Dharmanand Uniyal Government Degree College, Narendranagar (Tehri Garhwal), Uttarakhand.
College Campus Gallery