Step 2 : Login to your account and complete registration
Fill details
Attach documents where required
Confirm and Submit application form (आवेदन पत्र SUBMIT करने के उपरान्त
उसमें परिवर्तन सम्भव नहीं होगा)
Required original Document( .jpg / .jpeg / .Png / .Pdf ) Step-1 |
Size |
-------- |
Candidate Photograph |
Max 1 MB |
Required |
Candidate Signature |
Max 1 MB |
Required |
10th Mark sheet/Certificate (Original) |
Max 1 MB |
Required |
12th Mark Sheet |
Max 1 MB |
Required |
Certificate if any(SC/ST/OBC/PH/FF/Ex.Def/EWS/CSD) (Original) |
Max 1 MB |
Only for Related Category |
Weightage Point Claimed certificateif any |
Max 1 MB |
Only for Related WeightagePoint Claimed |
Gap Year Affidavit |
Max 1 MB |
for Gap Year Candidate |
Step 3 : Preview Form and take printout of your application
• Affix your recent passport size photograph
• Form must be duly signed by applicant and parent
Step 4 : Online Verification (only for college)
• After of the form only those students who qualify for the merit will be informed
Step 5 : Payment of Admission fee
• Login to your account, pay admission fees before last date
फॉर्म को भरने से पूर्व निम्न अनुदेशों को ध्यानपूर्वक पूर्वक पढ़ ले
1)-प्रवेश संबंधी नियम ध्यान पूर्वक पढ़ लिया जाए
2)-सभी समस्त सूचनाओं को सही-सही भरें
3)-प्रत्येक कक्षा में आवेदन हेतु प्रथक प्रथक पृथक पृथक पंजीकरण कराना होगा
4)-अभ्यर्थी के फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर (.jpg or .jpeg) फॉर्मेट में होनी चाहिए
5)-प्रमाण पत्र PDF अथवा (.jpg or .jpeg) फॉर्मेट में हो सकते हैं
6)-किसी भी कक्षा में आवेदन करने से पूर्व आवेदक को महाविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर रु.50 मात्र
का ऑनलाइन भुगतान कर स्वयं को पंजीकृत करना आवश्यक होगा । सभी आवेदक स्वयं का
मोबाइल नंबर ही अंकित करें ।
7)-किसी भी प्रकार के आरक्षण/ अतिरिक्त अंक (भारांक) का दावा करने वाले आवेदकों को प्रवेश समिति
के समक्ष उक्त प्रमाणों की मूल प्रति ऑनलाइन अपलोड करनी आवश्यक है तथा महाविद्यालय खुलने
पर प्रवेश समिति के समक्ष भी प्रस्तुत करनी आवश्यक है अन्यथा आवेदक द्वारा किए गए आरक्षण/
अतिरिक्त अंक के दावे को निरस्त कर दिया जाएगा। फलस्वरूप तद्नुसार यदि वह योग्यता सूची
(Merit List) से बाहर होता है तो उसका प्रवेश स्वत: निरस्त हो जायेगा |
8)-कोविड-19 उत्पन्न परिस्थितियों के कारण सभी प्रवेश अस्थाई/ अनंतिम (Provisional) होगें |
9)-सभी आवेदकों को महाविद्यालय खुलने पर निर्धारित तिथि के समय प्रवेश समिति के समक्ष प्रिंट
ऑनलाइन फॉर्म (समस्त अंक पत्रों, प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छाया प्रतियां सहित) तथा एंटी रैगिंग
फॉर्म की प्रति के साथ स्वयं उपस्थित होना अनिवार्य हैl प्रवेशार्थियों ²Éरा समस्त स्वप्रमाणित संलग्नक
मूल आवेदन पत्र के साथ निम्न क्रम में होने चाहिये:
i) हाईस्कूल अंकतालिका
ii) हाईस्कूल प्रमाणपत्र
iii) इण्टर अंकतालिका
iv) इण्टर प्रमाणपत्र
v) प्रवजन प्रमाणपत्र (Migration)
vi) स्थानान्तरण प्रमाणपत्र
vii) चरित्र प्रमाणपत्र (प्रमाणित फोटोप्रति, मूलप्रति प्रवेश के समय जमा करना आवश्यक होगा)
viii) आरक्षण प्रमाण-पत्र
ix) आर्थिक कमजोर वर्ग प्रमाण-पत्र
x) विकलांग/ स्वतंत्रता सेनानी आश्रित /सैन्य आश्रित / महाविद्यालय स्टाफ आश्रित प्रमाण-पत्र
xi) अन्य प्रमाण-पत्र
xii) अन्तराल (गैप) की दशा में अभ्यर्थी को नोटरी से सम्बन्धित अवधि का शपथपत्र एवं किन्हीं दो राजपत्रित अधिकारियों से प्राप्त चरित्र प्रमाण-पत्रमूल रुप मेंसंलग्न करने आवश्यक हैंl
xiii) रैगिंग हेतु शपथ पत्र (प्रवेश के समय जमा करना आवश्यक होगा)
धर्मानंद उनियाल गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज नरेन्द्रनगर (टेहरी गढ़वाल)
आवश्य्क दिशा निर्देश
कृपया यहाँ से देखे।
/ Admission Rules 